फिर रुला सकती है प्याज की कीमतें, दोगुने हुए दाम

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:26 AM IST


फिर रुला सकती है प्याज की कीमतें, दोगुने हुए दाम

प्याज की कीमते 10 दिनों के अंदर दोगुनी हो गई है। दिल्ली समेत कई बड़े महानगरों में प्याज की कीमतें 30-40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
Oct 20, 2018, 1:05 pm ISTNationAazad Staff
Onions
  Onions

एक बार फिर से प्याज की कीमतों में इजाफा हुआ है। खुदरा बाजारों में प्याज की कीमतों में तेजी आई है और यह 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी है। पिछले दस दिनों में प्याज की कीमतों में 7 से 10 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।  सिर्फ 10 दिनों के अंदर प्याज की कीमतें दोगुनी हो गई हैं।  दिल्ली समेत कई बड़े महानगरों में प्याज की कीमतें 30-40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी को मुताबिक व्यापारियों का कहना है कि जिन राज्यों में प्याज की पैदावार अधिक होती है वहां से प्याज की सप्लाई घट गई है।  जिसके कारण प्याज की थोक कीमतें 23 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और राजस्थान प्रमुख उत्पादक राज्य हैं।

एशिया की सबसे बड़ी थोक प्याज मंडी लासलगांव (नासिक जिले) में प्याज की कीमतें 21-22 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी हैं। जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यहां प्याज की कीमत 15 रुपये किलो थी. महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और राजस्थान प्रमुख उत्पादक राज्य हैं।

वहीं टमाटरों की कीमतों में भी तेजी आई है। खुदरा बाजरा में जहां टमाटर 14 से 15 रुपये किलो था, उसकी कीमत अब बढ़ कर 16 से 18 रुपये किलो हो चुकी। इससे खुदरा टमाटर 30 से 40 रुपये किलो बिकने लगा है।

...

Featured Videos!