कोलकाता के नागेरबाजार में बम धमाका, एक बच्चे की मौत 9 घायल

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:22 PM IST


कोलकाता के नागेरबाजार में बम धमाका, एक बच्चे की मौत 9 घायल

कोलकाता के दमदम थाना क्षेत्र के नागेरबाजार में हुए बम धमाके में एक मासूम की जान चली गई जबकि 9 लोग इस धमाके में घायल बताए जा रहे है।
Oct 3, 2018, 2:35 pm ISTNationAazad Staff
Blast
  Blast

कोलकाता की भीड़भाड़ वाली दमदम बाजार में हुए बम धमाके के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई तो वहीं नौ लोगों के  जख्मी होने की खबर है। घटना में जान गंवाने वाले बच्चे की उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है। अस्पताल में इलाज के दौरान  बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के दौरान बच्चे की मां भी घायल हो गई है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बता दें कि दमदम बाजार उत्तर कोलकाता के मशहूर बाजारों में से एक है। इस घटना के बाद राजनीतिक पार्टियों में घमासान शुरु हो गया है। तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला दिखने लगा है। तृणमूल इस विस्फोट के पीछे भाजपा और आरएसएस का हाथ बता रही है इसके साथ ही तृणमूल के नेताओं ने आरोप लगाया है कि इस धमाके में उनकी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाने की साजिश थी।

धमाका कैसे हुआ इसे लेकर संशय है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि घटना की प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह एक देशी बम था और लो इंटेंसिटी का था। यह धमाका 9:15 पर हुआ, धमाका इतना तेज था की पास की बिल्डिंग का कांच भी टूटकर बिखर गया।

...

Featured Videos!