Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:15 PM IST
दिल्ली में करावल नगर के निर्माणाधीन शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मेट्रो स्टेशन (पिंक लाइन) पर तेजाब से भरा कन्टेनर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे है। घटना के तुरंत बाद घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जीटीबी में सभी का इलाज चल रहा है।
इस घटना को लेकर देर रात तक दिल्ली व यूपी पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। दिल्ली की गोकुलपुरी व करावल नगर इलाके की पुलिस ने कहा कि यह हमारा इलाका नहीं है, जबकि यूपी की सीमा की लोनी थाना पुलिस ने भी अपना इलाका होने से इनकार किया। हालांकि देर रात लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने अपना इलाका होने की पुष्टि की और मामले की जांच किए जाने की बात कही।
बता दें कि मरने वाले शख्स की पहचान 35 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है। जौहरीपुर की जगदंबा कॉलोनी निवासी अमित (35) कॉलोनी में ही मेडिकल स्टोर चलाते थे। बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह दिल्ली बार्डर से पानी की 25 लीटर की केन स्कूटी पर लेकर घर जौहरीपुर जा रहे थे। अमित का दोस्त व पड़ोसी राहुल पानी की केन लेकर पीछे बैठा था। बताया जा रहा है कि जौहरीपुर मेट्रो स्टेशन के पास निर्माणाधीन मेट्रो प्रोजेक्ट पर ऊपर काम कर रहे मजदूर के हाथों से केमिकल नीचे गिर गया।
खतरनाक केमिकल अमित और राहुल के ऊपर गिरा, दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को स्थानीय लोगों ने जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां अमित की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक अमित परिवार में अकेले कमाने वाले थे। अमित के परिवार में पत्नी के अलावा एक 14 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है। उनके पिता हार्ट पेशेंट हैं।
...