Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 04:01 PM IST
भारत में अगले साल (2019) गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मुख्य अतिथि बनने के लिए न्योता भेजा है। अगर डोनाल्ड ट्रंप इसे स्विकार करते है तो विदेश नीति के लिहाज से मोदी सरकार की बड़ी सफलता मानी जाएगी।
गौरतलब है कि भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रेप को ये न्योता अप्रैल के महीने में भेजा गया था। हालांकि अमेरिकी सरकार से इस पर आधिकारिक जवाब मिलना अभी तक बाकी है। बहरहाल ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन इस निमंत्रण पर सकारात्मक प्रक्रिया दे सकते है।
गौरतलब है कि मोदी सरकार गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर दुनिया के दिग्गज नेताओं को बुलाती रही है, यह निमंत्रण भी उसी परंपरा के तहत भेजा गया है। बता दें कि साल 2015 में बराक ओबामा, 2016 में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोईस होलैंड, 2017 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और 2018 में आसियान के सभी 10 नेता भारतीय गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे।
...