ओम बिड़ला बने लोकसभा के नए स्पीकर, विपक्षी पार्टियों ने भी किया समर्थन

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:41 PM IST

ओम बिड़ला बने लोकसभा के नए स्पीकर, विपक्षी पार्टियों ने भी किया समर्थन

लोकसभा में बुधवार को सांसद सदन के स्पीकर का चुनाव कर लिया गया है। प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने कोटा से भाजपा सासंद ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई विपक्षिय दलों ने समर्थन किया।
Jun 19, 2019, 1:01 pm ISTNationAazad Staff
Om Birla
  Om Birla

संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। प्रोटेम स्पीकर और लोकसभा सांसदों के शपथ ग्रहण के बाद नए स्पीकर का भी चुनाव हो गया है। राजस्थान के कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला को १७वीं लोकसभा का स्पीकर नियुक्त किया गया है।

बता दें कि मंगलवार को ही उन्होंने अपना नामांकन किया था। उनके खिलाफ किसी ने पर्चा नहीं भरा था, ऐसे में उनका नाम स्पीकर के लिए चुना जाना तय था। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एनडीए के सभी दल और अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी ओम बिड़ला के नाम का समर्थन किया। कांग्रेस की तरफ से लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया।

सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखा और उसके बाद वो उन्हें स्पोटेम स्पीकर के पास लेकर आए और सीट पर बैठाया। इससे पहले उनकी सीट पर प्रोटेम स्पीकर काम कर रहे थे। वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। ५६ वर्षीय ओम बिड़ला (Om Birla) भाजपा की युवा शाखा से जुड़े रहे हैं।

...

Featured Videos!