अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ओला और ऊबर के ड्राइवर

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 07:05 PM IST


अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ओला और ऊबर के ड्राइवर

हड़ताल में देश भर के 60,000 कैब ड्राइवर शामिल हैं।
Mar 19, 2018, 1:50 pm ISTNationAazad Staff
Ola and Uber strike
  Ola and Uber strike

ओला और ऊबर  का इस्माल करने वालों के लिए बूरी खबर है। औला और उबर के ड्राईवर 18 मार्च से अनिशिच्तकालीन हड़ताल पर है।  इस हड़ताल की शुरुआत महाराष्ट्र नवनिर्माण वहातूक सेना (एमएनवीएस) ने किया है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण वाहतूक सेना के संजय नाइक ने कहा, 'ओला और ऊबर ने ड्राइवरों को उनकी लागत को कवर करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने 5 से 7 लाख का निवेश किया है तो महीने में 1.5 लाख निकालना चाहते हैं। लेकिन कंपनियों के कुप्रबंधन की वजह से इसका आधा भी बनाने में सफल नहीं हैं।’

एमएनवीएस के संजय नाइक ने बताया कि ओला और उबर ने ड्राइवरों से बड़े वादे किए थे, लेकिन आज वे अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं।  कंपनियों की वादाखिलाफी से ड्राइवर परेशान हैं।

बता दें कि ओला जहां देश के 110 शहरों में अपनी सर्विस देती है, वहीं उबर 25 शहरों में मौजूद है। ओला से रोजाना करीब 20 लाख लोग सफर करते हैं। 10 लाख लोग उबर की टैक्सी से अपना रोजाना का सफर पूरा करते हैं। सभी बड़े शहरों मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे के कैब ड्राइवर इस हड़ताल में शामिल हैं।

...

Featured Videos!