दिल्ली को जब भी जरूरत होगी, तब लागू होगा ऑड-ईवन - अरविंद केजरीवाल

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:59 AM IST

दिल्ली को जब भी जरूरत होगी, तब लागू होगा ऑड-ईवन - अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में एक बार फिर से ऑड-ईवन लागू किया जा सकता है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को जब भी जरूरत होगी, तब ऑड-ईवन को लागू किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार ने बड़े पैमाने पर राजधानी में पौधारोपण अभियान भी शुरू किया है इसके साथ ही केजरीवाल सरकार बहुत जल्दी 3000 बसें ला रही है।
Dec 26, 2018, 2:38 pm ISTNationAazad Staff
Arvind Kejriwal
  Arvind Kejriwal

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से निमन स्तर पर पहुंच चुका है। इसके लिए सीएम अरविंद केजरिवाल ने केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भी इस गंभीर समस्या पर पहल करते हुए आसपास के राज्यों की मीटिंग बुलानी चाहिए। इसके साथ ही केजरिवाल ने राजधानी में एक बार फिर से ऑड-ईवन लागू करने के  संकेत भी दिए है। बता दें कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार अब तक तीन बार ऑड ईवन फार्मूला लागू कर चुकी है। आखिरी बार इसे 13 से 17 नवंबर के बीच साल 2017 में लागू किया गया था।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की स्थिति 'गंभीर' बनी हुई है। उच्च आर्दता, हवा की धीमी गति और तापमान में गिरावट की वजह से हवा में धूल कणों की स्थिति बनी हुई है।  सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकॉस्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 423 रहा। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली में निर्माण कार्य और औद्योगिक गतिविधियों पर बुधवार तक के लिए रोक लगा दी है।"दिल्ली के वजीरपुर, मुंडका, बवाना और नरेला के अलावा एनसीआर में साहिबाबाद और फरीदाबाद स्थित औद्योगिक केंद्र को 26 दिसंबर यानी की आज के लिए बंद किया गया है। जानकारी के मुताबिक मौसम संबंधी स्थितियों की वजह से आगामी कुछ दिनों तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रह सकती है।

...

Featured Videos!