दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन वाली आचिका एनजीटी से वापस ली

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:27 PM IST

दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन वाली आचिका एनजीटी से वापस ली

शनिवार को एनजीटी ने ऑड-ईवन के दौरान महिलाओं और दो पहिया वाहनों को छूट देने से इनकार कर दिया था
Nov 14, 2017, 4:10 pm ISTNationAazad Staff
Delhi
  Delhi

दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन वाली आचिका को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) से वापस ले ली है। ऑड-ईवन पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार से कहा है कि इस ऑड-ईवन वाली आचिका के दौरान महिलाओं के लिए अगल से बसे क्यों नहीं चलाई जा सकती। एनजीटी ने दिल्ली सरकार से कहा है कि जब रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि टू विल्स से ज्यादा प्रदूषण होता है तो उसे छूट देने की बात क्यों कही जा रही है। आप को पता दे कि रिपोर्स के मुताबिक ३१ फीसदी प्रदूषण टू विल्स से हो रहा है।

आर्थिक आधार पर प्रदूषण को लेकर किसी को भी रियायत नहीं दी जा सकती है. आप टू व्हीकल्स के लिए ये रियायत किस आधार पर माँग रहे हो और ये क्यों दी जाए. NGT ने पूछा कि आपने पिछली बार कहा था कि आप ४ हजार नई बसें ला रहे है, आपने उस पर भी कुछ नहीं किया.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट भी सोमवार को केंद्र सरकार, दिल्ली-यूपी-हरियाणा-पंजाब सरकार को प्रदूषण को लेकर नोटिस जारी कर चुके हैं।

...

Featured Videos!