Sunday, Jan 05, 2025 | Last Update : 11:12 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली में ऑड-ईवन नियम को लागू करने का फैसला किया है। ऑड-ईवन नियम चार से पंद्रह नवंबर तक लागू होंगे। अगर ये नियम चार नवंबर से लागू होता है तो चार नवंबर को १, ३, ५, ७ और ९ नंबर की गाड़ियां चलेंगी। पांच नवंबर को २, ४, ६ और ८ नंबर की गाड़ियां चलेंगी।
शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि नवंबर के महीने में दिल्ली के आस-पास के राज्यों में पराली जलाई जाती है, इस वजह से दिल्ली गैस चेंबर बन जाता है। इसलिए एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने का फैसला किया गया है।
केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल नवंबर के महीने में ऑड-ईवन को लागू करने से राज्य में प्रदूषण की गुणवत्ता में काफी कमी देखी गई थी और सरकार की कोशिश है कि इसे और भी कम किया जाए। वहीं दीवाली के मौके पर पटाखे जलाने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि पटाखे की वजह से ज्यादा धुंआ होता है, ऐसे में दिल्ली के लोगों से अपील है कि वे पटाखे ना जलाए।
...