एनटीपीसी ऊंचाहार प्लांट में ब्वॉयलर फटने की उच्च स्तर पर होगी जांच

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:50 AM IST

एनटीपीसी ऊंचाहार प्लांट में ब्वॉयलर फटने की उच्च स्तर पर होगी जांच

30 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश
Nov 3, 2017, 3:23 pm ISTNationAazad Staff
NTPC
  NTPC

रायबरेली नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी), ऊंचाहार के प्लांट में ब्वॉयलर फटने के बाद मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।  अबतक मरने वालों की संख्या 32  बताई गई थी।  हालांकि इस हादसे की सही वजह का खुलास हादसे के तीसरे दिन भी सामने नहीं आ सकी है।

ऊंचाहार के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने इस हादसे के लिए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं, वहीं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के निर्देश पर एनटीपीसी ने भी जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। इस हादसे के लिए एनटीपीसी ने जांच टीम गठित कर 30 दिन में रिपोर्ट जारी किए जाने के निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने घटना के पीछे लापरवाही या गड़बडिय़ों या अन्य कारणों का पता लगाने के लिए तत्काल मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की जरूरत बतायी है।

बहरहाल हादसे के बाद गुरुवार को मंत्रियों, नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के काफिलों का आवागमन बना रहा था।

...

Featured Videos!