Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 10:03 AM IST
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पहली बार एनटीए द्वारा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फैलो के लिए होती है। एनटीए ने परीक्षा में इस बार बदलाव किया है। गौरतलब है कि यूजीसी नेट परीक्षा पहले ऑफलाइन ही आयोजित की जाती थी। हालांकि अब इसे आनलाइन आयोजित किया जाएगा। बता दें आगामी नेट की परिक्षा दिसंबर 2018 में होने वाली है। जो ऑनलाइन होगी। पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, फीस संरचना आदि पिछले वर्ष के समान ही रहेंगे।
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए आवेदन एक तारिख से शुरु हो जाएगा। ऑनलाइन फार्म भरने की आखिरी तिथि 30 सितंबर तक है। जानाकरी के लिए बता दें कि प्रवेश पत्र परिक्षा से एक दिन पहले डॉउनलोड किए जाएंगे। परिक्षा की तारिख 2 से 16 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। परिक्षा का परिणाम अगले साल जनवरी में घओशित किया जाएगा।
गौरतलब है कि जुलाई में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का आयोजन किया गया था। जिसका परिणाम अगस्त में जारी किया गया है।
...