NTA UGC NET Result 2019 : यूजीसी नेट का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

Monday, Feb 24, 2025 | Last Update : 01:58 PM IST

NTA UGC NET Result 2019 : यूजीसी नेट का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

यू.जी.सी नेट (UGC NAT) परीक्षा में पास होने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम ४०% अंक (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ३५ %) स्कोर करने की आवश्यकता होती है। योग्य उम्मीदवारों में से, केवल शीर्ष ६ % उम्मीदवार ही योग्य घोषित किए जाते हैं।
Jul 13, 2019, 3:58 pm ISTNationAazad Staff
UGC NET
  UGC NET

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन.टी.ए) (यूजीसी नेट २०१९ ) परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है।  यू.जी.सी नेट (UGC NAT) रिजल्ट के नतीजे ntanet.nic.in पर जारी किए गए है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट इस आधिकारी वेबसाईट पर देख सकते है।  इस साल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए ९.४२ लाख में से, कुल ४७५६ उम्मीदवारों ने जे.आर.एफ (JRF) के लिए क्लियर किया है, जबकि ५५७०१ ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए परीक्षा पास की है।

 इस वर्ष ये परीक्षा भारत में ८१  विषयों में २३७ शहरों में ६१५ केंद्रों में आयोजित की गई थी। पहले नेट परीक्षा का आयोजन सी.बी.एस.ई (CBSE) की ओर से किया जाता था, लेकिन२०१८  से एन.टी.ए (NTA) इस परीक्षा का आयोजन कर रही है।

कुछ दिनों पहले एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी। करीब छह लाख उम्मीदवार इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए  किया जाता है।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

स्टेप १ सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।

स्टेप २ यहां "UGC-NET June 2019 Result" का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप ३ अब तीसरे नंबर "UGC NET Result" लिखा हुआ दिखेगा, वहां क्लिक करें।

स्टेप ४  अब अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और अन्य जानकारी भरें।  यहां आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप ५   अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट लेना न भूलें।

...

Featured Videos!