Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 11:29 AM IST
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जेड प्लस सुरक्षा केंद्र सरकार द्वारा वापस ली जा सकती है। और अगर ऐसा होता है तो ब्लैक कैट कमांडो का दस्ता अब अखिलेश यादव की सुरक्षा में नहीं रहेगा। सूत्रों के मुताबिक इस बारे में आदेश पर दस्तखत हो चुके हैं और जल्द ही एन.एस.जी को इस बारे में सूचित किया जाएगा। बता दें कि इस लिस्ट में मायवती का भी नाम शामिल है। जिनसे zप्लस सुरक्षा वापस ली जा सकती है। हालांकि मुलायम सिंह यादव और मायावती की सुरक्षा में एन.एस.जी तैनात रहेगी।
बता दें कि साल २०१२ में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद केंद्र की तत्कालीन संप्रग सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा मुहैया कराई थी। वर्तमान में अत्याधुनिक हथियारों से लैस २२ एन.एस.जी कमांडो का एक दल अखिलेश के साथ तैनात रहता है।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन की हार के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में कटौती देखने को मिली है। हालिया लोकसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन भी टूट गया था। इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को १० लोकसभा सीटों और समाजवादी पार्टी को सिर्फ ५ लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी।
...