विश्वनाथन एक साल के लिए रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर किए गए नियुक्त

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 02:04 AM IST

विश्वनाथन एक साल के लिए रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर किए गए नियुक्त

एन एस विश्वनाथन को एक बार फिर से एक साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का डेप्युटी गवर्नर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्त चार जुलाई से प्रभावी होगी।
Jul 2, 2019, 10:55 am ISTNationAazad Staff
N.S Vishwanathan
  N.S Vishwanathan

एन.एस. विश्वनाथन को एक बार फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) में डिप्टी गवर्नर के तौर पर नियुक्त किया गया। उनका विस्तारित कार्यकाल एक साल का होगा। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय की वित्त सेवाओं की ओर से विश्वनाथन के नाम की सिफारिश की गई थी, जिस पर कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मुहर लगाते हुए इस वर्ष चार जुलाई से एक साल के और कार्यकाल पर मंजूरी दी। फिलहाल विश्वनाथन का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो रहा है।

विश्वनाथन आरबीआई के तीन डिप्टी गवर्नरों में से एक हैं। उनके अलावा बी.पी. कानूनगो और एम.के. जैन भी यह जिम्मेदारी संभालते हैं। गौरतलब है कि विरल आचार्य ने अपने तीन वर्षीय कार्यकाल के खत्म होने से छह माह पहले ही पिछले महीने निजी कारणों का हवाला देते हुए डिप्टी गवर्नर के पद से इस्तीफा दिया था।

...

Featured Videos!