ताजमहल का दीदार हुआ महंगा, बाहरी और अंदरूनी हिस्सों के लिए लेना होगा अलग-अलग टिकट

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 04:27 PM IST

ताजमहल का दीदार हुआ महंगा, बाहरी और अंदरूनी हिस्सों के लिए लेना होगा अलग-अलग टिकट

अब पूरे ताजमहल को देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे। ताज को देखने के लिए अब दो हिस्सों में पैसे देने होंगे। स्मारक के प्रवेश और अंदर के हिस्सों के लिए अलग से टिकट खरीदना होगा।
Sep 26, 2018, 11:04 am ISTNationAazad Staff
Taj Mahal
  Taj Mahal

दुनिया के अजूबों में शामिल आगरा के ताजमहल का दीदार करना अब पहले से और अधिक महंगा होगा। ताजमहल के अंदर मुख्य मकबरे को देखने के लिए अब अलग से टिकट लेना पड़ेगा। इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अलग से शुल्क लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताजमहल में शहंशाह शाहजहां और मुमताज महल की कब्रों को देखने के लिए पर्यटकों को 200 रुपये का टिकट अलग से खरीदना होगा।

देश भर में ताजमहल पहला ऐसा स्मारक होगा, जहां प्रवेश के बाद किसी खास हिस्से को देखने के लिए दोबारा दाम चुकाने होंगे। एएसआई ने प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी है और लोगों से इस पर आपत्ति और सुझाव के लिए 28 अक्तूबर की तारीख तय की है।

संस्कृति मंत्रालय ने प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष (संशोधन) नियम 2018 की अधिसूचना जारी करते हुए ताजमहल के मुख्य मकबरे के लिए अलग से टिकट की दरें तय की हैं।

बता दें कि 8 अगस्त को एएसआई ने ताजमहल समेत आगरा और दिल्ली के स्मारकों का प्रवेश टिकट महंगा किया था।
भारतीयों का प्रवेश टिकट 40 से बढ़ा कर 50 रुपए किया गया तो वहीं, विदेशियों का टिकट एक हजार से बढ़ा कर 1100 रुपये किया गया है। हालांकि, दो साल पहले ताजमहल में भारतीयों का प्रवेश टिकट 20 रुपये था, लेकिन अब स्टैंप टिकटिंग के बाद 250 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह विदेशियों का प्रवेश टिकट 250 से बढ़ाकर अब 1100 रुपये तक हो गया है।

नई अधिसूचना के आधार पर ताज को देखने के लिए देने होंगे इतने पैसे -

    •    भारतीय पर्यटकों को पूरा ताज देखने के लिए 250 रुपये देने होंगे।
    •    विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपये का भुगतान करना होगा।
    •    सार्क और बिम्सटेक देशों (अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्री लंका, म्यांमार, थाईलैंड) के पर्यटकों से 740 रुपये वसूले जाएंगे।

...

Featured Videos!