अब लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा के दौरान कर सकेंगे शॉपिंग

Friday, Feb 28, 2025 | Last Update : 02:19 AM IST


अब लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा के दौरान कर सकेंगे शॉपिंग

भारतीय रेलवे जल्द ही एक ऐसी स्कीम ले कर आ रही है जिसके तहत अब ट्रेन में लंबी दूरी का सफर भी हो सकेगा आरामदायक। बहुत जल्द यात्री ट्रेन में भी शॉपिंग का लुफ्त उठा सकेंगे। ट्रेन में यात्रियों को सौंदर्य, होम और अन्य फिटनेस के सामान मिलेंगे। जिसे यात्री कैश, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीद सकेंगे।
Dec 20, 2018, 10:57 am ISTNationAazad Staff
Tain
  Tain

अगर आप भी ट्रेन में लंबी दूरी का सफर करते है तो ये खबर आपके लिए है अब भारतीय रेलवे ट्रेन में लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए एक नई योजना ला रही है। इस योजना के तहत अब यात्री ट्रेनों में भी शॉपिंग कर पाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि ये योजना सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन के द्वारा तैयार की गई है। अगर ये योजना सफल रही, तो रेलवे की आर्थिक स्थिति सुधारने में काफी मददगार होगी। 

योजना के मुताबिक, ट्रेन में शॉपिंग कॉर्ट सहित दो सेल्समेन रहेंगे। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री सिर्फ नगद ही नहीं, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए भी सामान खरीद पाएंगे। ट्रेनों में शॉपिंग की यह सुविधा जनवरी 2019 के पहले सप्ताह में शुरू करने की योजना है। इस योजना के तहत यात्रियों को ट्रेन में  देखने और सामानों की डिमांड के लिए कैटलॉग भी दिया जाएगा। जिससे यात्रियों को अपनी पसंद का सामान चुनने व खरीदने में आसानी होगी।

इस योजना को जल्दी ही पश्चिम रेलवे की 16 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, मेसर्स एचबीएन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को 5 वर्ष की अवधि के लिए 3.66 करोड़ रुपये में यह कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। पहले चरण में तीन ट्रेनों से शुरुआत होगी, इनमें से मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस का नाम तय हो चुका है।

साथ ही बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को ट्रेन-18 को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इंजन रहित यह ट्रेन दिल्ली और पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी। ये ट्रेन देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेनों में से एक होगी। जो शताब्दी जैसी ट्रेनों की जगह लेगी।

...

Featured Videos!