अब बैंक से ज्यादा रकम निकालने के लिए करवाना होगा बायोमैट्रिक

Tuesday, Mar 11, 2025 | Last Update : 10:42 PM IST

अब बैंक से ज्यादा रकम निकालने के लिए करवाना होगा बायोमैट्रिक

50,000 से अधिक रकम निकालने के लिए ग्राहकों को बायोमैट्रिक पहचान नंबर, आधार और अन्य आधिकारिक दस्तावेज लेना जरूरी।
Oct 30, 2017, 3:08 pm ISTNationAazad Staff
Bank
  Bank

नोटबंदी के बाद बैंकों में कई नियम बनाए गए और हर ग्राहक ने सभी नियमों का पालन भी किया। बैंक अब एक और नए नियम को लागू करने जा रहीं है। बैंक से अगर आप ज्यादा रकम निकालते है तो अब आपको अपने साथ कई दस्तावेज की फोटों कॉपी बैंक में ले जानी होगी।

सरकार ने अब हर उस व्यक्ति की फोटो कॉपी के साथ ओरिजनल आईडी का मिलान करना जरूरी कर दिया है जो एक तय सीमा से अधिक नकदी का लेनदेन करते हैं।

बैंक में खाता खोलने वाले किसी व्यक्ति या 50,000 रुपये से अधिक का लेन-देन करने वालों व्यक्ति को बायोमैट्रिक पहचान नंबर, आधार और अन्य आधिकारिक दस्तावेज लेना जरूरी कर दिया गया है। इसके बिना आप ना तो किसी बैंक में अपना खाता खोल सकते है और ना ही तय सीमा से अधिक रकम निकाल सकते है।

...

Featured Videos!