Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 08:27 PM IST
माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद भैरो जी के दर्शन करने के लिए आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। पवित्र गुफा से भैरो जी के मंदिर (भैरव घाटी) तक सिर्फ 3 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। ऐसा एक रोप-वे की सहायता से मुमकिन हो सकेगा। जिसकी पहल श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने की है।
इस रोप-वे की सहायता से माता वैष्णो देवी से भैरो जी के दर्शन करने के लिए तीन मिनट का समय लगेगा। इस रोप-वे का किराया न्यूनतम रखा जाएगा। प्रति श्रद्धालु सिर्फ 100 रुपये किराया देना होगा।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के ताराकोट मार्ग और मैटेरियल रोप-वे का उद्घाटन करेंगे। ताराकोट मार्ग के जरिये श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक पहुंचने में और आसानी होगी, तो दूसरी तरफ मैटेरियल रोप-वे के जरिये निर्माण सामग्री और खानपान की वस्तुएं उपर तक पहुंचाने में सहूलियत मिलेगी। बता दें कि रोपवे परियोजना का प्रायोगिक परीक्षण 25 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा।
...