यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन में खाली करना होगा सरकारी बंगला

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:52 PM IST

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन में खाली करना होगा सरकारी बंगला

सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने की शुरूआत में ही यूपी के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपने सरकारी बंगले खाली करने के निर्देश दिए थे।
May 18, 2018, 11:58 am ISTNationAazad Staff
Supreme Court
  Supreme Court

उत्तर प्रदेश के राज्य संपत्ति विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्रियों को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर सरकारी बंगले को खाली करने का आदेश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक “नोटिस को कल तक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को जारी कर दिया जाएगा।

इस समय 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों नारायण दत्त तिवारी, मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, मायावती, राजनाथ सिंह और अखिलेश यादव के पास सरकारी बंगले हैं जो वीवीआईपी जोन में पड़ते हैं।

मालूम हो कि साल 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने एक एनजीओं की याचिका पर उत्तर प्रदेश के सभी मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास छोड़ने का निर्देश दिया था। लेकिन तब अखिलेश सरकार ने पूराने कानून में संशोधन कर फैसिलिटी अमेंडमेंट  एक्ट को 2016 में विधानसभा में पास करा दिया था और सभी मुख्यमंत्रियों को अजीवन सरकारी बंगले की सुविधा दिलाई थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के इस फैसले को सुप्रीम  में चुनौती दी गई। इस फैसले को लेकर कोर्ट ने योगी सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा था। बहरहाल बता दें कि इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने दो साल बाद खारिज कर दिया है। इसके साथ ही सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने का आदेश दिया गया है।

...

Featured Videos!