आजादी की जंग में भाजपा का एक कुत्ता भी कुर्बान नहीं हुआ - खड़गे

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:41 PM IST

आजादी की जंग में भाजपा का एक कुत्ता भी कुर्बान नहीं हुआ - खड़गे

कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक बार फिर से उसी बात का जिक्र किया है जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को पहले भी फटकार लगाई थी। बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वही बयान एक बार फिर से दोहराते हुए कहा है कि आजादी के दौरान बीजेपी और आरएसएस के 'घर के एक कुत्ते' ने भी बलिदान नहीं दिया। हालांकि इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
Oct 6, 2018, 2:23 pm ISTNationAazad Staff
Mallikarjun Kharge
  Mallikarjun Kharge

महाराष्ट्र में जलगांव के फैजपुर में कांग्रेस की जन संघर्ष यात्रा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण के दौरान  कहा कि हम (कांग्रेस) ने अपनी जानें देकर देश की आजादी में बलिदान दिया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान गंवा दी। राजीव गांधी ने राष्ट्र के लिए अपनी जान दे दी। मुझे बताइए कि क्या देश की आजादी के लिए भाजपा और संघ नेताओं के घर का एक कुत्ता भी कुर्बान हुआ है?’’

आपको बता दें कि 2017 में खड़गे इसका जिक्र लोकसभा में कर चुके हैं। खड़गे  ने अपने बयान में कहा था कि देश की एकता के लिए गांधी जी ने कुर्बानी दी, इंदिरा जी ने कुर्बानी दी, आपके घर से कौन गया? एक कुत्‍ता भी नहीं गया।

जिसके बाद खड़गे के इस तंज का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ही अंदाज में दिया था। मोदी ने कहा था, '' 'चंपारण सत्याग्रह शताब्दी का वर्ष है। इतिहास किताबों में रहे तो समाज को प्रेरणा नहीं देता। हर युग में इतिहास को जानने और जीने का प्रयास जरूरी होता है। उस समय हम थे या नहीं थे? हमारे कुत्ते भी थे या नहीं थे?...औरों के कुत्ते हो सकते हैं...हम कुत्तों वाली परंपरा में पले-बढ़े नहीं हैं। 

...

Featured Videos!