पाक के साथ क्रिकेट सीरीज नहीं - सुषमा स्वराज

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:51 AM IST

पाक के साथ क्रिकेट सीरीज नहीं - सुषमा स्वराज

आतंकवाद और क्रिकेट साथ साथ नहीं चल सकते
Jan 2, 2018, 10:15 am ISTNationAazad Staff
Sushma Swara
  Sushma Swara

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि विदेश मंत्रालय से संबंधित संसद के सलाहकार समीती में सुषमा स्वराज ने कहा कि जब तक पाकिस्तान सीमापार से आतंकवाद व गोलीबारी बंद नहीं कर देता तक तक किसी भी पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की संभावना नहीं है।

इस बैठक के दौरान उन्होने कहा कि भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मुलाकात की थी। उन्होंने प्रस्ताव किया था कि दोनों देशों को 70 साल से अधिक आयु के बंदियों अथवा महिलाओं या अस्थिर दिमाग वाले लोगों को संबंधों के मानवतावादी पहलू के अनुरूप छोड़ रिहा कर देना चाहिए। बता दें कि सुषमा ने यह बात विदेश मंत्रालय संबंधित संसद की सलाहकार समिति से एक बैठक के दौरान कही. बैठक में विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर एवं विदेश सचिव एस जयशंकर भी मौजूद थे।

सुषमा ने अपने बयान में कहा कि आतंकवाद एवं क्रिकेट साथ साथ नहीं चल सकते हैं। बता दें की भारत और पाकिस्तान के बीच आखरी सीरीज 20012 -2013 में खेली गई थी

...

Featured Videos!