पती से ना मिलने देने पर सुनीता केजरीवाल ने एलजी से किया सवाल, कहा क्या हम महिलाए आपके लिए खतरा हैं?

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 10:21 AM IST

पती से ना मिलने देने पर सुनीता केजरीवाल ने एलजी से किया सवाल, कहा क्या हम महिलाए आपके लिए खतरा हैं?

बुधवार से दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अनशन शुरू कर दिया है।
Jun 15, 2018, 1:58 pm ISTNationAazad Staff
Arvind Kejriwal
  Arvind Kejriwal

पिछले चार दिनों से उपराज्यपाल के घर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद धरना दे रहे है। वहीं गुरुवार को अरविंद केजरीवाल की पत्नी, मां,  उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी, और सत्येंद्र जैन की पत्नी को उपराज्यपाल के घर आने से रोक दिया गया जिसके बाद केजररिवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने  ट्वीट करते हुए लिखा, 'एलजी साहब, क्या हम चार महिलाएं (सीएम केजरीवाल की मां, उनकी पत्नी, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी, सत्येंद्र जैन की पत्नी) आपकी सुरक्षा में किसी तरह का खतरा हैं? जिसके चलते आप हमें अपने घर की ओर आने वाली सड़क में जाने से क्यों रोक रहे हैं? कृपया हस्तक्षेप करें, और हर किसी को धमकी देने वाला न समझें.’

बता दें कि अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ सोमवार से धरने पर बैठे है उनकी मांग है कि एलजी खुद IAS अधिकारियों की गैरकानूनी हड़ताल तुरंत खत्म कराएं, क्योंकि वो सर्विस विभाग के मुखिया हैं। दूसरी मांग ये है कि काम रोकने वाले IAS अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें। और तीसरी मांग है कि  राशन की डोर-स्टेप-डिलीवरी की योजना को मंजूर करें।

...

Featured Videos!