Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 03:14 PM IST
सीएजी ने मंगलवार को रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली में साढ़े तीन साल पहले स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई इस अभियान के तहत अब तक राजधानी में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है। साथ ही इस रुपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस काम के लिए निर्धारित 40.31 करोड़ रुपए की रकम बेकार पड़ी है। सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आप’ सरकार ने कार्यान्वयन एजेंसियों को उनकी जरूरत के मुताबिक मिशन का कोष आवंटित ही नहीं किया।
इस रुपोर्ट में ये भी कहा गया कि दिल्ली की तीनों नगर निगम, के लिए दिल्ली सरकार को 40.31 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई थी लेकिन दिल्ली सरकार ने मार्च 2017 तक इस पैसे का इस्तेमाल ही नहीं किया।
वहीं इस रिपोर्ट के मुताबिक, डीयूएसआईबी को (जनवरी2016 तक) 6.86 करोड़ रुपये मिले जिसमें राज्य का1.71 करोड़ रुपये (कुल लागत का25 फीसदी) का हिस्सा भी शामिल था, जबकि उसे 41.49 करोड़ रुपये की जरूरत थी।
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से समयसीमा का पालन नहीं करने की वजह से शहर में सीवर लाइन बिछाने में देरी की बात कही गई है। सीएजी रिपोर्ट में सीवर के काम की योजना बनाने में दिल्ली जल बोर्ड की चूक को लेकर भी उसे फटकारा गया है।
...