36 रुपए सस्ता हुआ गैर सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:45 AM IST

36 रुपए सस्ता हुआ गैर सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर

सिलेंडर की नई कीमते 1 अप्रैल से ही लागू कर दी गई है।
Apr 3, 2018, 12:21 pm ISTNationAazad Staff
LPG
  LPG

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बाद तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा दिये हैं। जिसके बाद तेल कंपनियों ने गैर सबसिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती  की है। मिली जानकारी के मुताबिक तेल कंपनियों ने जहां गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 36 रुपए घटा दी है तो वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में महज 1.74 रुपए की कमी की है।

बता दें कि पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर पर भी 15 रुपये घटाए गये हैं। इसी तरह 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 54 रुपये की कटौती की गई है।

एक अप्रैल से लागू हुई नई दरों के बाद दिल्ली में इसके दाम 491.35 रुपये, कोलकता में 494.33 रुपये, मुंबई में 489.04 रुपये और चेन्नई में 479.44 रुपये हो गए हैं। दाम कम होने के बाद इंदौर में गैर सब्सिडी युक्त सिलेंडर की कीमत 713.50 रुपए से घटकर 677.50 रुपए हो गई है।

...

Featured Videos!