Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:55 AM IST
दिल्ली से राज्यसभा की तीन और सिक्किम के लिए आज अधिसुचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरु हो गए है। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश की पहले से खाली एक सीट पर उपचुनाव भी कराया जाएगा नामांकन के लिए आखरी तारीख पांच जनवरी है।अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकी नामांकन वापस लेने की आखरी तारिख आठ जनवरी है।
सोलह जनवरी को मतदान और मतगणना होगी। बता दे कि सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना होगी. इन सीटों के लिये 22 जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। दिल्ली की तीन सीटों पर कांग्रेस के जनार्दन द्विवेदी, डा कर्ण सिंह और परवेज हाशमी का कार्यकाल अगले महीने 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है, जबकि सिक्किम डेमोक्रिटक फ्रंट के राज्यसभा सदस्य हिशे लाचुंगपा का कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा होगा।
उत्तर प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य मनोहर परिकर द्वारा इस साल दो सितंबर को इस्तीफा देने के कारण खाली हुई सीट पर उपचुनाव होना है। गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर ने गोवा का पदभार संभालने के लिए अर्थात मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए राज्यसभा से इस्तीफा दिया था हालांकि राज्यसभा में मनोहर पर्रिकर का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 को समाप्त होना था।
...