दिल्ली : मेट्रो की एक्वा लाइन का ट्रायल शुरू, नवंबर से आम जनता कर सकेगी सफर

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:20 AM IST


दिल्ली : मेट्रो की एक्वा लाइन का ट्रायल शुरू, नवंबर से आम जनता कर सकेगी सफर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर सितंबर-2018 से आम लोगों के लिए मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू करने की घोषणा की थी।
Aug 21, 2018, 3:50 pm ISTNationAazad Staff
Delhi metro
  Delhi metro

दिल्ली एनसीआर का सबसे लंबा मेट्रो रूट नोएडा-ग्रेटर नोएडा तैयार कर दिया गाया है। और अब इस रूट पर नोएडा सेक्टर-71 से लेकर ग्रेटर नोएडा डिपो (29.707 किलोमीटर) तक मंगलवार से एक्वा मट्रो का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत इसकी तीव्रता, मेट्रो की फ्रिक्वेंसी, मेट्रो की बैटरी व बैकअप, आदि को जांचा गया। जानकारी के मुताबिक अक्टूबर तक यह ट्रायल जारी रहेगा।

हालांकि ये अनुमान लगाया जा रहा है कि नवंबर में नोएडा से ग्रेटर नोएडा रूट पर एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन शुरु कर दिया जाएगा। अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा आकर एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं। वहीं इसे आम जनता के लिए नवंबर से  शुरू किया जा सकता है।

एक्वा लाइन मेट्रो का संक्षिप्त परिचय
एक्वा लाइन मेट्रो के ट्रैक की कुल लंबाई 29.707 किलोमीटर है। नोएडा सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा के डेल्टा डिपो स्टेशन तक इस मेट्रो का संचालन होगा। एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर पर कुल 21 मेट्रो स्टेशन होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि नोएड़ा में अभी तक कुल 15 मेट्रो स्टेशन हैं।

...

Featured Videos!