सुप्रीम कोर्ट का आदेश हर जिले में तैनात करे नोडल अफसर

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:47 PM IST


सुप्रीम कोर्ट का आदेश हर जिले में तैनात करे नोडल अफसर

गोरक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश सभी राज्यों में एक नोडल अफसर की तैनाती करना अनिवार्य। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के सभी मुख्य सचिवों से गोरक्षा मामले में उठाए गए कदम की रिपोर्ट मांगी है जिसे अगले ७ दिनों में पेश करना होगा।
Sep 6, 2017, 5:08 pm ISTNationAazad Staff
cow vigilan
  cow vigilan

देश में गोरक्षा को लेकर बढ़ती हिंसा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर राज्य के सभी जिले में एक नोडल अफसर की तैनाती करने का आदेश जारी किया है। सभी राज्यों को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि हर जिले में एक सीनियर पुलिस अधिकारी को नोडल अफसर बनाकर तैनात किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य को निर्देश दिया है कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा भड़काने और कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कारवाई की जाएं। गोरक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के सभी मुख्य सचिवों से गोरक्षा से जुड़े मामले में लिए गए कदम के की रिपोर्ट मांगी है जिसे अगले ७ दिनों में  पेश करना होगा।

इस मामले में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अमिताभ राय और जस्टिस एम खानविलकर की तीन सदस्यीय बेंच ने राज्यों के मुख्य सचिवों को गोरक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा को कम करने के लिए किस तरह की कार्यवाही की जा रही है इसके बारे में भी रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए है।  

बेंच ने केंद्र से कहा कि वह इस तर्क पर जवाब दाखिल करे कि क्या वह संविधान के अनुच्छेद २५६ के अंतर्गत सभी राज्यों को कानून व्यवस्था से संबंधित मुद्दे पर निर्देश जारी कर सकती है।

...

Featured Videos!