लोकसभा में मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, संसद में अविश्वास प्रस्ताव हुआ मंजूर

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:15 PM IST


लोकसभा में मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, संसद में अविश्वास प्रस्ताव हुआ मंजूर

दो-तीन दिन में इसपर बहस की तारीख तय की जाएगी।
Jul 18, 2018, 2:11 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। मॉनसून सत्र 18 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक चलेगा जिसमें कुल 18 बैठके होनी है। इस दौरान सरकार की कोशिश तीन तलाक विधेयक समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इस एजेंडे में कुल 46 विधेयको और दो वित्तीय काम काज को शिमाल किया गया है।

मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में पहला अविश्वास स्वीकार कर लिया गया है। कांग्रेस और टीडीपी के कई सांसदों ने स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था जिसमें से एक प्रस्ताव को सदन में 50 से ज्यादा सांसदों के समर्थन के बाद स्पीकर की ओर से स्वीकार किया गया। बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार के पास एनडीए के सभी सहयोगी दलों को मिलाकर लोकसभा में 312 सांसद हैं।

अब इस प्रस्ताव पर शुक्रवार को लोकसभा में और सोमवार को राज्यसभा में चर्चा की जाएगी। स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा कि वह अगले दो-तीन दिन में इसपर बहस की तारीख तय करेंगी। टीडीपी के, के श्रीनिवास ने एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। ये प्रस्ताव जीरो आवर में पेश किया गया था जिसे स्पीकर ने मान लिया। टीडीपी के सदस्यों ने बजट सत्र के दौरान भी अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था लेकिन स्पीकर ने उसे खारिज कर दिया था।

...

Featured Videos!