no teacher touch bloo soaked praduman

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:57 PM IST

प्रद्युमन हत्या में कोई भी टीचर उसकी लाश को छूना नहीं चाहता था

जिस दिन घटना हुई थी उस वक्त सभी टीचर ने प्रद्युमन की लाश देखी, पर किसी ने भी उसको उठाकर हॉस्पिटल तक पहुंचाने की कोशिश भी नहीं की।
Sep 12, 2017, 11:59 am ISTNationAazad Staff
Gurugram Murder Case
  Gurugram Murder Case

कुछ दिन पहले एक ७ साल के बच्चे का उसके ही स्कूल के टॉयलेट में मर्डर कर दिया गया और आरोपी कोई और नहीं था, बल्कि खुद उस के स्कूल का बस कंडक्टर अशोक था। हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम के पास रायन इंटरनेशनल स्कूल की। जहां पर प्रद्युमन नाम की एक लड़के की हत्या हो गई। बाद में जब इंक्वायरी की गई तो, वहां के ड्राइवर सौरभ ने एक और बड़ी बात का खुलासा किया। उसने बताया कि अशोक ने खुद उसे यह बात बताई है कि जिस दिन घटना हुई थी उस वक्त सभी टीचर ने प्रद्युमन की लाश देखी, पर किसी ने भी उसको उठाकर हॉस्पिटल तक पहुंचाने की कोशिश भी नहीं की। किसी ने भी उसकी लाश को नहीं छुआ। फिर आरोपी अशोक ने खुद प्रद्युमन की लाश को उठाया और कार तक ले गया।

...

Featured Videos!