Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 10:54 AM IST
एनएलसी इंडिया लिमिटेड, नैवेली ने टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों को भरने(NLC Recruitment 2019) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। कुल १७० पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदों को एक वर्षीय प्रशिक्षण के लिए भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि दो जून २०१९ है।
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा प्राप्त हो।
स्टाइपेंड : १२.१८५ रुपये प्रतिमाह।
आयु सीमा
– अप्रेंटिसशिप नियमानुसार के अनुसार।
– अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के निर्देशानुसार छूट दी जाएगी।
प्रशिक्षण अवधि : एक वर्ष।
चयन प्रक्रिया : शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए चेन्नई बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
– आवेदन करने के लिए वेबसाइट (www.mhrdnats.gov.in) पर लॉगइन करें।
– होम पेज पर ऊपर दाईं ओर दिए एनरोल बटन पर टैब करें। ऐसा करने पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
– इसे दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने पर आपको यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
– दर्ज किए गए ई-मेल, मोबाइल पर लॉगइन डिटेल्स प्राप्त होंगी। लॉगइन डिटेल्स की सहायता से लॉगइन करें।
– खुलने वाले वेबपेज पर Click Establishment Request Menu लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा।
– फिर इस्टैब्लिशमेंट को सर्च करें। अपना रिज्यूम अपलोड करें। उसके बाद Choose Establishment name के अंतर्गत NLC INDIA LIMITED लिख कर सर्च करें।
– ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार भरें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
...