दुनिया में कोई ताक़त नहीं जो आरक्षण को बदल दे - नीतीश कुमार

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 06:54 PM IST

दुनिया में कोई ताक़त नहीं जो आरक्षण को बदल दे - नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर अति पिछड़ा और मुस्लिम समुदाय के वोट बैंक से जुड़ने के लिए लोगों से सीधा फीडबैक लेने की कोशिश में अभी से लग गए है।
Oct 4, 2018, 12:53 pm ISTNationAazad Staff
Nitish kumar
  Nitish kumar

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में जदयू के दलित-महादलित सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरक्षण के मुद्दे पर टिप्पणी की है।  नीतीश कुमार ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत नहीं जो देश में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आरक्षण को बदल दे। उन्होंने कहा कि दलितों के अधिकार का कोई हनन नहीं कर सकता।

किसी पार्टी का नाम लिए बिना उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमलोगों का यकीन झगड़े में नहीं, बल्कि प्रेम, सद्भावना और आपसी भाईचारे में है। अनाप-शनाप बोलते रहने वालों की चिन्ता नहीं करें। जिनको कोई काम नहीं वो बोलते रहते हैं।

नीतीश ने अनुसूचित जाति के लिए अपने कार्यकाल में काम की भी चर्चा की और कहा कि अब हर पंचायत में यातायात के लिए पांच वाहन का प्रबंध किया जाएगा जिसमें तीन अनुसूचित जाती और दो अति पिछड़ा समुदाय के लोगों के लिए आवंटित होंगे और इसके लिए दो-दो लाख का अनुदान दिया जायेगा। गौरतलब है कि बिहार में 2019 में विधानसभा चुनाव होने है जिसके लिए सभी पार्टियां अभी से ही अपने वौट बैंक को बढ़ाने की तैयारी में लग गई है।

...

Featured Videos!