Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 05:15 AM IST
गाजीपुर की राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को नींव रखेंगे। इस परियोजना के तहत यातायात को रफ्तार मिलेगी।
गडकरी आज दोपहर एक बजे के बाद गाजीपुर के लंका मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में सड़कों के चौड़ीकरण सहित अनेक योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
आपको बता दें कि इ परियोजाओं में 5080 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 एवं 97 के चौड़ीकरण सहित कई परियोजना को शामिल किया गया है। 121 से अधिक किलोमीटर के दायरे में 4 लेन बनाने की इस योजना के पूरा होने से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी और गाजीपुर सहित पूर्वांचल की विकास की रफ्तार तेज होगी।
इस परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 97 पर गाजीपुर-जमानिया-सैयदराजा खंड पर 56.200 किलोमीटर चौड़ीकरण की योजना है। इस मौके पर नितीन गडकरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आयोजित समारोह में सड़कों से जुड़ी परियोजनाओं के अलावा गंगा में हल्दिया-वाराणसी के बीच जल परिवहन के लिए गाजीपुर के जलालपुर में पोर्ट का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा गाजीपुर क्षेत्र में पानी की समस्या दूर करने के लिए 102 डीपवेल टयूबवेल बोरिंग के कार्य का शुभारंभ होगा।
...