केरल में निपाह वायरस ने ली अबतक 10 लोगों की जान

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 08:08 PM IST

केरल में निपाह वायरस ने ली अबतक 10 लोगों की जान

सबसे पहले इस बीमारी का असर सुअरों में देखा गया था।
May 21, 2018, 2:00 pm ISTNationAazad Staff
Nipah virus
  Nipah virus

केरल के कोझीकोड में निपाह वायरस से अब तक 10 लोगों की जान ले ली है। वहीं इस वायरस की चपेट में आए छह लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जबकि  25 मरीजों को निगरानी में रखा गया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक के बाद बताया कि केरल में दुर्लभ वायरस से 10 लोगों की मौत हो गई। नेशनल सेंटर फॉर डीसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम केरल में निपाह वायरस प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने इस संबंध में एक कमेटी गठित की है। जो बीमारी की तह तक जाने में जुटी है। इसके साथ वायरस की जद में ज्यादा लोग न आ सके इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं।

जाने कहा है निपाह वायरस? विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मुताबिक, निपाह वायरस चमगादड़ से फलों में और फलों से इंसानों और जानवरों पर आक्रमण करता है।  1998 में पहली बार मलेशिया के कांपुंग सुंगई निपाह में इसके मामले सामने आए थे। इसीलिए इसे निपाह वायरस नाम दिया गया। पहले इसका असर सुअरों में देखा गया। 2004 में यह बांग्लादेश में इस वायरस के प्रकोप के मामले सामने आए थे। बताया जा रहा है कि केरल में यह पहली बार फैला है। इस बीमारी से बचने के लिए कोई वैकसीन नही है इससे प्रभावित शख्स को आईसीयू में रखकर इलाज किया जाता है।

बीमारी के लक्षण -
इस वायरस से प्रभावित शख्स को सांस लेने की दिक्कत होती है फिर दिमाग में जलन महसूस होती है। तेज बुखार आता है। वक्त पर इलाज नहीं मिलने पर मौत हो जाती है।

...

Featured Videos!