Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 09:38 AM IST
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (National institute of open schooling) ने १०वीं और १२वीं का रिजल्ट (NIOS 10th 12th Results 2019) घोषित कर दिया है। रिजल्ट एनआईओएस बोर्ड (NIOS) की ऑफिशियल वेबसाइट www.nios.ac.in पर जारी किया गया है।
जिन छात्रों ने इस साल एनआईओएस १०वीं और १२वीं की परीक्षा दी है वे एनआईओएस की ऑफिशियल वेबसाइटवेबसाइट www.nios.ac.in पर जाकर अपना १०वीं और १२वीं का रिजल्ट (NIOS 10th 12th Results) चेक कर सकते हैं। बता दें कि १०वीं और १२वीं की परीक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने २ अप्रैल से ४ मई तक आयोजित करवाई थीं।
एनआईओएस 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम ऐसे करें चेक-
• छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nios.ac.in पर जाएं
• होमपेज पर दिए हुए लिंक NIOS RESULT पर क्लिक करें
• लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्र अपना एडमिट कार्ड नंबर, जन्मतिथि और अन्य जरूरी जानकारी इंटर कर सबमिट करें.
• इसके बाद संबंधित कक्षा १०वीं और १२वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
• इसके बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकाल कर रख लें भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.
आपको बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (National Institute of Open Schooling) की स्थापना केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने १९८९ में की थी. पहले इसका नाम नेशनल ओपन था. इसे २००२ में बदलकर एनआईओएस कर दिया गया।
...