NIMCET 2019: परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 02:14 AM IST

NIMCET 2019: परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक

एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के संशोधित परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार nimcet.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते है।
Jun 11, 2019, 10:41 am ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

एनआईटी एमसीए(NIT MCA) कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के संशोधित परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), सुरथकल ने एनआईटी एमसीए प्रवेश परीक्षा या एनआईएमसीईटी के लिए संशोधित परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इस परिक्षा में जो उम्मीदवारों,  उपस्थित हुए थे, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से संशोधित परिणाम डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है।

ऐसे कर सकते है परिणाम चेक -

चरण १ सबसे पहले उम्मीदवार nimcet.in पर जाएं।

चरण २ संशोधित परिणाम लिंक पर क्लिक करें।

चरण ३ लॉगिन क्रेडेंशियल्स में फीड करें।

चरण ४ संशोधित परिणाम डाउनलोड करें।

जानकारी के लिए बताते चले की आवंटन का पहला दौर १५ जून से शुरू होने वाला है। दूसरा २८ जून से आयोजित किया जाना है। NIMCET प्रश्न पत्र में चार खंड होते हैं - गणित, विश्लेषणात्मक योग्यता और तार्किक तर्क, कंप्यूटर जागरूकता और सामान्य अंग्रेजी। कुल सीटों की संख्या लगभग ८०५  है।

...

Featured Videos!