NIFT RESULT 2019: निफ्ट का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 03:02 AM IST

NIFT RESULT 2019: निफ्ट का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

NIFT ने B.FTech., M.FTech. और M.F.M में दाखिले के लिए आयोजित किए गए एंट्रेंस एग्जाम के नतीजों की घोषणा कर दी है। अभ्यार्थी अपना रिजल्ट nift.ac.in पर जा कर देख सकते है।
Mar 23, 2019, 3:37 pm ISTNationAazad Staff
Results
  Results

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए २० जनवरी, २०१९ को आयोजित एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यार्थी अपना रिजल्ट निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाकर देख सकते है। संस्थान ने B Ftech, M FTech और MFM कार्यक्रमों के लिए परिणाम घोषित किए हैं जबकि B Des और M Des के लिए परिणाम आना बाकी है।

NIFT रिजल्ट २०१९ ऐसे देखें

१: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, nift.ac.in पर जाएं

२ : अब होमपेज पर, लिखित प्रवेश परीक्षा २०१९ पर क्लिक करें।

3: यहां पर रिजल्ट का लिंक दिखेंगा, उस पर क्लिक करें

४: अब आपको अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या का उपयोग करके लॉग-इन करना होगा।

५: इसके बाद आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

चयन प्रक्रिया:

लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को सिचुएशन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। बता दें कि इन सब को मिलाकर एक फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा जिस पर उम्मीदवारों का चयन होगा।

...

Featured Videos!