साध्‍वी प्रज्ञा को झटका, अब हर हफ्ते एनआईए कोर्ट में होना होगा पेश

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 01:24 PM IST


साध्‍वी प्रज्ञा को झटका, अब हर हफ्ते एनआईए कोर्ट में होना होगा पेश

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्‍याशी साध्‍वी प्रज्ञा को बड़ा झटका लगा है। मालेगांव बम धमाके से जुड़े मामले में जमानत पर बाहर चल रही साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अब हर हफ्ते कोर्ट में पेश होना होगा।
May 17, 2019, 4:08 pm ISTNationAazad Staff
Sadhvi Pragya Singh Thakur
  Sadhvi Pragya Singh Thakur

भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्‍याशी साध्‍वी प्रज्ञा को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मालेगांव बम धमाके मामले में जमानत पर बाहर चल रही साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अब हर हफ्ते कोर्ट में पेश होना होगा। मुंबई में स्‍पेशल एनआईए कोर्ट ने २००८ मालेगांव ब्‍लास्‍ट मामले के सभी अभियुक्‍तों को सप्‍ताह में कम से कम एक दिन कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। इस मामले में प्रज्ञा ठाकुर, ले.कर्नल प्रसाद पुरोहित और अन्‍य को अभियुक्‍त बनाया गया है। इस मामले में अगली पेशी कोर्ट में अगली पेशी २० मई को होनी है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव २०१९ में प्रज्ञा ठाकुर लगातार अपने बयानों के कारण चर्चा में रही हैं। पहले २६-११ हमले में शहीद हेमंत करकरे पर अवादित बयान देकर हंगामा मचा दिया था। तो वहीं दो दिन पहले प्रज्ञा ठाकुर ने नराथूराम गोडसे को देशभक्‍त बताकर राजनीति में कोहराम ला दिया।

बता दें कि २००८ में महाराष्‍ट्र के मालेगांव में हुए बम धमाके में प्रज्ञा को मुख्‍य अभियुक्‍त बनाया गया था। लंबे समय तक जेल में रहने के बाद उन्‍हें जमानत पर रिहा किया गया। इसके बाद उन्होंने हाल ही में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की और वे भोपाल से  लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ रही है।

...

Featured Videos!