Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 07:36 AM IST
नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने ईस्ट दिल्ली की 7 मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों से ध्वनि प्रदूषण के मामले में जांच के निर्देश जारी किए हैं। एनजीटी ने दिल्ली सरकार और दिल्ली व केंद्र की प्रदूषण नियंत्रण कमिटियों को निर्देश दिया है कि वे इन मस्जिदों की जांच करें।
अखंड भारत मोर्चा ने याचिका में आरोप लगाया है कि ईस्ट दिल्ली की 7 मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के अवैध इस्तेमाल से इलाके के लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ये मस्जिदें ऐसे शांत इलाके में हैं, जहां स्कूल और अस्पताल हैं। उनके लाउडस्पीकरों की आवाज तय लिमिट से ज्यादा होती है। बहरहाल वाकई मस्जिदों से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है तो उनके खिलाफ पर्यावरण कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
...