Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:36 AM IST
राजधानी दिल्ली व आस पास में लगातार बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए हाल ही में कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एक बार फिर से अरविंद केजरिवाल दिल्ली में ऑड-ईवेन के चौथे चरण को शुरु करना चाहती है लेकिन “राष्ट्रीय हरित अधिकरण” (एनजीटीने) दिल्ली के केजरिवाल सरकार से कहा की जब तक दिल्ली सरकार ऑड-ईवेन से होने वाले फायदे को साबित नहीं कर सकती तब तक से दिल्ली में लागू करने की इजाज़त नहीं देगी।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 13 नवंबर से 17 नवंबर तक शहर में ऑड-इवन फॉर्मूला लागू करने का ऐलान किया है। जिस पर एनजीटी ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार से कहा कि इस फॉर्मूले की पिछली बार की उपयोगिता साबित होने के बाद ही इसे आगे लागू करने की इजाजत दी जाएगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में नंबर नियम के दौरान प्रदूषक तत्वों, पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा बढ़ी हुई पाई गई।
...