एनजीटी ने श्रावाईग बोर्ड को लगाई फटकार

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:51 PM IST


एनजीटी ने श्रावाईग बोर्ड को लगाई फटकार

प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) का रुख हुआ सख्त
Nov 15, 2017, 3:46 pm ISTNationAazad Staff
Amarnath Temple
  Amarnath Temple

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने श्रद्धालुओं को बुनियादी सुविधाए मुहया ना कराने जाने के लिए अमरनाथ श्रावाईग बोर्ड को फटकार लगाई है। एनजीटी ने श्रावाईग बोर्ड के आस पास के क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कई सवालीया निशान खड़े किए है।
 
एनजीटी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा साल 2012 में दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बोर्ड से पूछ-ताछ के दौरान सवाल किए है कि इन वर्षों के दौरान उसने बढ़ते प्रदूषण, गंदगी और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर क्या कदम उठाए हैं।

एनजीटी ने शौचालय, गंदगी, बढ़ते प्रदूषण,‘मंदिर के नजदीक खोले गए दुकान, को लेकर बढ़ते स्वच्छता को लेकर कई सवाल किए ।

अधिकरण ने श्राइन बोर्ड से कहा कि शीर्ष अदालत के 2012 के निर्देशों के अनुपालन संबंधी स्थिति रिपो को दिसंबर के पहले हफ्ते तक पेश करने के निर्देश दिए है। अधिकरण ने यह निर्देश पर्यावरण कार्यकर्त्ता गौरी मौलेखी की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिए है।

...

Featured Videos!