Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:51 PM IST
जीएसटी परिषद 21 जुलाई को अपनी अगली बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जीएसटी के अंदर आने वाली कुछ दरों को घटाया जा सकता है। जिनसे राजस्व पर बहुत ज्यादा असर नहीं पडे़गा। बता दें कि
जिन वस्तुओं पर दरें घटाने पर विचार किया जा सकता है, उनमें सैनिटरी नैपकिन, हस्तशिल्प तथा हथकरघा वस्तुएं शामिल हो सकती हैं, इसके अलावा कुछ सेवाओं पर भी दरें घटाई जा सकती हैं। बहरहाल इन वस्तुओं पर वर्तमान में 12 फीसदी तक का कर लगता है, जबकि इन्हें कर से मुक्त रखने की मांग की गई है। वहीं कुठ वस्तुओं पर 8 फीसदी, 12 फीसदी 24 फीसदी कर कर लगता है।
मिली जानकारी के मुताबिक हितधारकों की मांग के मद्देनजर, बैठक के दौरान परिषद विभिन्न वस्तुओं पर कर की दरों में बदलाव का मुद्दा उठाएगा। गौरतलब है कि काउंसिल ने इससे पहले जनवरी 2018 में हुई बैठक में 54 सेवाओं और 29 वस्तुओं पर जीएसटी दर में कटौती का फैसला लिया था। इससे पहले नवंबर 2017 में हुई बैठक में भी काउंसिल ने 178 वस्तुओं को जीएसटी की सबसे ऊंची दर 28 फीसदी के वर्ग से हटाया था।
...