न्यूजेन सॉफ्टवेयर का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:42 AM IST


न्यूजेन सॉफ्टवेयर का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला

आईपीओ के लिए कीमत दायरा 240 से 245 रुपए प्रति शेयर तय किया है।
Jan 16, 2018, 11:23 am ISTNationAazad Staff
Money
  Money

आईटी सेक्टर की कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इनिशल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 240 से 245 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। 18 जनवरी को होने वाले शेयर की बिक्री का लक्ष्य है 400 करोड़ रुपये है।

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ के बाद यह 2018 में दूसरी प्रारंभिक शेयर बिक्री है, जिसकी सदस्यता 246 बार हुई थी।

कंपनी का आईपीओ 16 जनवरी को आएगा और 18 जनवरी को बंद होगा। वर्ष 1992 में गठित कंपनी बैंकों, आउटसोर्सिंग कंपनियों, सरकारी संगठनों के लिए बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर बनाती है और 60 से अधिक देशों में उत्पादों को बेचती है।

आईपीओ हमारे उन मौजूदा निवेशकों में से कुछ को निवेश से बाहर निकलने या अपने निवेश का लाभ उठाने का अवसर उपलब्ध कराएगा, जो लंबे समय से हमसे जुड़े हुए हैं। उन्‍होंने बताया कि आईपीओ से मिलने वाली कुल राशि में से करीब 95 से 100 करोड़ रुपए का उपयोग नोएडा में नए कार्यालय के निर्माण पर किया जाएगा।

बहरहाल कंपनी के कर्मचारियों की संख्या करीब 2,200 है।

 

...

Featured Videos!