ऊर्जावान युवाओं के कौशल और ताक़त से ही न्यू इंडिया का सपना सच होगा - पीएम मोदी

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:49 AM IST

ऊर्जावान युवाओं के कौशल और ताक़त से ही न्यू इंडिया का सपना सच होगा - पीएम मोदी

मन की बात में मोदी ने कहा कि इस गणतंत्र-दिवस समारोह के मौके पर 10 ASEAN देशों के नेता मुख्य-अतिथि के रूप में भारत आएंगे।
Dec 31, 2017, 1:00 pm ISTNationAazad Staff
Modi
  Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 31 दिसंबर को, साल 2017 का आखिरी बार 'मन की बात' के जरिए लोगों से संवाद किया। बता दें कि यह कार्यक्रम की 39वीं कड़ी है। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए की।  पीएम मोदी ने कहा , 'वर्ष का यह आख़िरी कार्यक्रम है और संयोग से आज, वर्ष 2017 का भी आख़िरी दिन है। कुछ घंटों बाद, वर्ष बदल जाएगा लेकिन हमारी बातों का यह सिलसिला आगे भी इसी तरह जारी रहेगा. आप सबको 2018 की अनेक-अनेक शुभकामनाएं।

इस मौके पर पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा, "1 जनवरी 2018 विशेष दिन है। 21 वीं सदी में जन्म लेने वाले लोग मतदाता बनेंगे। 21वीं सदी में आपका वोट न्यू इंडिया का आधार होगा। न्यू इंडिया यूथ का मतलब होता है उत्साह और ऊर्जा।  आप भी आगे बढ़ें देश भी आगे बढ़ेगा। आज युवाओं के लिए ढेर सारे मौके पैदा हो रहे हैं। नया भारत जातिवाद और सांप्रदायवाद मुक्त हो।”

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने  कहा की वे 18 से 25 वर्ष के ऊर्जा और संकल्प से भरे  यशस्वी युवाओं को  'न्यू इंडिया यूथ'
मानते  हैं  जिसका मतलब होता है - उमंग, उत्साह और ऊर्जा . हमारे इन ऊर्जावान युवाओं के कौशल और ताक़त से ही हमारा न्यू इंडिया का सपना सच होगा उन्होने कहा कि युवाओं का वोट न्यू इंडिया का आधार बनेगा। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में नवजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हर जिले में मॉक पार्लियामेंट बने और वहां न्यू इंडिया पर मंथन करें।

मोदी ने मन की बात में कहा कि 4 जनवरी से चार हजार शहरों में 40 करोड़ के बीच स्वच्छता का सर्वे किया जाएगा। इसमें खुले में शौच मक्ति, सफाई की काम देखा जाएगा।

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष गणतंत्र-दिवस समारोह के मौके पर 10 ASEAN देशों के नेता मुख्य-अतिथि के रूप में भारत आएंगे। बता दें कि ये भारत के  इतिहास में पहली बार होगा जब गणतंत्र-दिवस समारोह पर 10 ASEAN देशों को मुख्य-अतिथि के रुप में शामिल किया जाएगा।

...

Featured Videos!