Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:47 AM IST
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया है। रायबरेली के पास हरचंदपुर में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, न्यू फरक्का एक्सप्रेस मालदा से नई दिल्ली की ओर जा रही थी। ये हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ है।
इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन दुर्घटना 50 मीटर की संज्ञान लिया है तो वहीं उन्होंने डीएम एसपी, हेल्थ अथॉरिटी और एनडीआरएफ की टीम को राहत बचाव कार्य को लेकर जरूरी कदम उठाने को कहा है।
सीएम ने इस हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान भी किया है। इस हादसे में मृतकों के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि रायबरेली यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है। हादसे के बाद प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो इस प्रकार है - 05412-254145, 027-73677
...