इस एक्सप्रेसवे से सिर्फ 12 घंटे में कर सकेंगे दिल्ली से मुम्बई का सफर

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:35 AM IST

इस एक्सप्रेसवे से सिर्फ 12 घंटे में कर सकेंगे दिल्ली से मुम्बई का सफर

इस एक्सप्रेसवे के आ जाने से दिल्ली से मुम्बई की दूरी 1250 किलोमीटर हो जाएगी कम
Apr 17, 2018, 11:20 am ISTNationAazad Staff
Nitin Gadkari
  Nitin Gadkari

अबतक ड्राइविंग कर के दिल्ली से मुम्बई जाने में लगभग 24 घंटे का समय लग जाता है लेकिन केंद्र सरकार गुरुग्राम (गुड़गांव) को देश की व्यापारिक राजधानी मुंबई के साथ जोड़ते हुए एक नया एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बना रही है, इस योजना के तहत दिल्ली से मुम्बई तक की दूरी आप मात्र 12 घंटों में पूर कर सकेंगे।

अबतक दिल्ली से मुम्बई तक के लिए 1,450 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी लेकिन इस ऐक्सप्रेसवे के आने से इसकी दूरी 1,250 किलोमीटर तक कम हो जाएगी और ये सफर मात्र 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को संवादाताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'नया गुरुग्राम-मुंबई एक्सप्रेसवे तीन साल में तैयार हो जाएगा।' ‘ये एक्सप्रेसवे दो जिलों हरियाणा में मेवात और गुजरात में दाहोद से कनेक्ट होगा। इसके साथ ही उन्होने इसकी लागत का जिक्र करते हुए कहा कि इस परियोजना के लिए लागत 60,000 करोड़ रुपए की लागत आएगी ।

इस एक्सप्रेसवे का रुट दिल्ली-गुड़गांव-मेवात-कोटा-रतलाम-गोधरा-वड़ोरा-सूरत-दहिसर-मुंबई होगा। गडकरी ने कहा कि यह पूरा एक्सप्रेसवे राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में अविकसित क्षेत्रों और तटस्थ क्षेत्र में विकास लाएगा।

...

Featured Videos!