पैराडाइज पेपर्स मामले में नया खुलासा

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:51 AM IST


पैराडाइज पेपर्स मामले में नया खुलासा

भारत के कई मशहूर हस्ती हैं इसमें शामिल
Nov 6, 2017, 12:08 pm ISTNationAazad Staff
Money
  Money

पैराडाइज पेपर्स मामले में एक और नया खुलासा सामने आया है। टैक्सचोरी करके विदेश में कालाधन छुपाने के मामलों भारत समेत कई अन्य देशों के जाने माने मशहूर हस्तियों के नाम शामिल हैं।

'पैराडाइज पेपर्स' मामले में 1.34 करोड़ फाइलें सामने आई हैं। इस खुलासे में रानी एलिजाबेथ, अमेरिकी कैबिनेट के मंत्री और कई सेलेब्रिटी के नाम भी शामिल हैं।

जांच से पता चला है कि 180 देशों के सबसे ज्यादा लोगों ने काला धन देश से बाहर निकालने के लिए विदेशी कंपनियों का सहारा लिया है। जिनमें भारत का स्थान 19वां है। भारत से 714 भारतीयों ने इनमें पैसा लगाया है। 'पैराडाइज पेपर्स’ मामले में बॉलीवूड के मशहूर अभिनेता अमिताब बच्चन के भी शामिल होने की बात सामने आई थी लेकिन इस बात का खुलासा स्पष्ट तौर पर नहीं किया जा सका है।

आप को बता दे कि अमिताभ बच्चन ने 2000 - 2002 के बीच काला धन सैट कराने वाली फर्मों की मदद से बरमूडा नामक देश में एक फर्जी मीडिया कंपनी में शेयरधारक बने थे। ये वो ही समय था जब अमिताभ ने केबीसी का पहला शो होस्ट किया था और वो आर्थिक तंगी से उबर चुके थे। अमिताभ ने जलवा नामक इस मीडिया कंपनी में पैसा लगाया औऱ उसमें उनके साथ साझीदार थे सिलिकॉन वैली के वैंचर इन्वेस्टर नवीन चड्ढा। 2000 में खुली ये कंपनी 2005 में बंद हो गई।हालांकि अमिताभ बच्चन ने हमेशा ही ऐसे आरोपों का खंडन किया है

बता दे कि ये जानकारिया19 टैक्स हेवन से आई है ये 19 जगह ऐसे है जहा टैक्स काफी मामूली होता है। ये जानकारी पहले जर्मन के एक अखबार ने ली गई थी । हालांकि बाद में इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (ICIJ) ने इस मामले में जांच शुरू की।  इस संगठन में देशभर के 90 मीडिया संस्थानों के पत्रकार शामिल थे।

...

Featured Videos!