Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 07:30 AM IST
भारत में नेपाल के राजदूत दीप कुमार उपाध्याय ने नेपाल सरकार को इस्तीफा दे दिया है जिसे सोमवार को मंजूर कर लिया है। दीप कुमार ने आगामी संसदीय चुनाव लड़ने के लिए पद से इस्तीफा दिया है। दीप कुमार ने 6 अक्टूबर को उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री कृष्ण बहादूर को अपना इस्तीफा सौंपा। वो राजनीति में दोबारा आना चाहते है।
दीप कुमार को सुशील कोइराला सरकार के दौरान अप्रेल 2015 में नियुक्त किया गया था। सीपीएन यूएमएल की अगुवाई वाली सरकार केपी शर्मा ओली सरकार के दौरान मई 2016 में दीप कुमार को देश के हीत में काम नहीं करने के खिलाफ आरोप लगाते हुए वापस बुला लिया था। पिछले साल सरकार ने दीप कुमार को दुबारा इस पद के लिए नियुक्त किया था।
...