NEET रिजल्ट आज किया जाएगा जारी

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 03:17 AM IST

NEET रिजल्ट आज किया जाएगा जारी

आज दोपहर 2 बजे नीट (एनईईटी) का परिणाम किया जाएगा घोषित।
Jun 4, 2018, 11:58 am ISTNationAazad Staff
Results
  Results

सीबीएसई द्वारा आयोज‍ित राष्ट्रीय पात्रता-सह प्रवेश परीक्षा  नीट 2018 आज घोषित किया जाएगा। रिजल्ट को आज दोपहर दो बजे घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद छात्र अपना परिणाम ऑफ‍िश‍ियल वेवसाइट cbseneet.nic.in पर जा कर देख सकते है।  

बता दें कि यह परिक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी। जिसमें तकरीबन 13 लाख छात्र बैठे थे। परिक्षा को 150 शहरों में आयोज‍ित कराया गया था। इसे 11 भाषाओं में आयोजित कराया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि एग्‍जाम के बाद सीबीएसई ने 24 मई को आंसर शीट जारी किया था। ऑफ‍िश‍ियल बेवसाइट cbseneet.nic.in पर देख सकते है। इस परिक्षा के  माध्यम से 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है।

नीट की परीक्षा मेडिकल व डेन्टल कॉलेजों में दाख‍िले के ल‍िए आयोज‍ित की जाती है। यह परीक्षा एम्स और JIPMER पुदुचेरी जैसे चुनिंदा संस्थानों को छोड़कर देश के सभी मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस/बीडीएस कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए आयोजित की जाती है।

...

Featured Videos!