Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 05:05 PM IST
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) आज NEET PG २०१९ का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट NEET की ऑफिशल वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर देख सकते है। बता दें कि यह परीक्षा मास्टर ऑफ सर्जरी(MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और मेडिकल के PG डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन के लिए ६ जनवरी को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवारों को छोड़ कर देश भर के छात्रों के लिए आयोजित कराई गई थी। NEET PG परीक्षा में १,४८,००० परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इसके लिए देशभर में १६५ केंद्र बनाए गए थे।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक -
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
• रिजल्ट लिंक (https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/1815/57907/Index.html) पर क्लिक करें।
• लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी भरें।
• उसके बाद अप्लाई कर अपना रिजल्ट देख लें।
• रिजल्ट देखने के बाद प्रिंटआउट लेना ना भूलें।
उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड एनईईटी-पीजी वेब साइट nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां बता दें कि उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से स्कोर कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।
...