Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 04:49 PM IST
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट २०१९ परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर नीट फाइनल आंसर की २०१९ देख सकते हैं।
एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नीट २०१९ के रिजल्ट को जारी करने ऑफिशियल तारीख ५ जून २०१९ है, इसलिए आज शाम तक रिजल्ट घोषित हो सकता है, छात्रों को समय समय पर एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in चेक करने की सलाह दी जाती है।
नीट परीक्षा २०१९ का आयोजन ५ मई २०१९ और २० मई को देश के विभिन्न शहरों में किया गया था। नीट परीक्षा के लिए इस बार १५ लाख १९ हजार ३७५ छात्रों नें रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से करीब १४ लाख १० हजार छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।
एनटीए नीट फाइनल आंसर की ऐसे करें चेक -
स्टेप १ एनटीए नीट फाइनल आंसर की २०१९ चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर जाएं।
स्टेप २. वेबसाइट पर दिए गए Final Answer Keys of NEET (UG) - २०१९ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप ३. अंतिम चरण में फाइनल आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
...